Wednesday, December 29, 2021

शरद पवार ने बताया, 2019 के चुनावों के बाद PM ने की थी गठबंधन की पेशकश, कहा- मैंने कर दिया था इनकार

मनोज दत्तात्रेय मोरे

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा उनकी पार्टी के साथ गठजोड़ करने के लिए उत्सुक थी, लेकिन वह इस तरह के गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि “यह संभव नहीं है।” अपने 81वें जन्मदिन के अवसर पर द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के मराठी अखबार लोकसत्ता द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक अष्टावधानी के विमोचन के अवसर पर पवार ने कहा: “यह सच है कि हमारे दोनों दलों के बीच गठबंधन के बारे में चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इसके बारे में सोचना चाहिए… हालांकि, मैंने उनसे उनके कार्यालय में ही कहा था कि यह संभव नहीं है और मैं उन्हें अंधेरे में नहीं रखना चाहूंगा।

पवार भारत फोर्ज के एमडी बाबा कल्याणी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा लिखी गई पुस्तक के विमोचन के बाद लोकसत्ता के संपादक गिरीश कुबेर से अपनी 50 साल से अधिक की राजनीतिक और सामाजिक यात्रा के बारे में बात कर रहे थे। राज्य के चुनावों के बाद की घटनाओं को याद करते हुए, पवार ने कहा कि उन्होंने एक “शरारती” बयान दिया था कि राकांपा भाजपा को समर्थन देने पर गंभीरता से विचार कर रही थी। उन्होंने कहा, “इससे शायद शिवसेना के मन में संदेह पैदा हो गया, जिसने कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन के लिए कदम बढ़ाया था।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने भतीजे अजीत पवार को भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए भेजा था, पवार ने कहा: “अगर मैंने अजीत पवार को भाजपा में भेजा होता, तो मैं उस काम को अधूरा नहीं छोड़ा होता।”

उन्होंने कहा कि भाजपा ने राकांपा के साथ गठजोड़ पर विचार किया होगा, क्योंकि उस समय उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। उन्होंने कहा, “चूंकि हम साथ नहीं चल रहे थे, इसलिए बीजेपी ने हमारे साथ गठबंधन के बारे में सोचा होगा।”

महाराष्ट्र में 2019 के चुनावों में, भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन किया था, जबकि कांग्रेस और राकांपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था। भाजपा अंततः सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, लेकिन सरकार नहीं बना सकी क्योंकि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के साथ उसका गठबंधन टूट गया था। भाजपा ने तब राकांपा के एक वर्ग का समर्थन हासिल करने की कोशिश की और यहां तक कि फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई, जिसमें अजीत पवार डिप्टी थे, लेकिन यह व्यवस्था मुश्किल से कुछ घंटों तक चली। आखिरकार, शिवसेना ने खेमे बदल लिए और राकांपा और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई।

The post शरद पवार ने बताया, 2019 के चुनावों के बाद PM ने की थी गठबंधन की पेशकश, कहा- मैंने कर दिया था इनकार appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mCVzMP

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...