गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गठबंधन से अलग होने को लेकर निशाना साधा है। अमित शाह ने शिवसेना पर आरोप लगाया है कि सत्ता के लिए ठाकरे ने हिन्दुत्व से समझौता कर लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके तब के गठबंधन सहयोगी शिवसेना के बीच यह तय किया गया था कि 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने सत्ता के लिए हिन्दुत्व के साथ समझौता कर लिया।
शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देने और फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह पुणे पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा- “मैं यहां महाराष्ट्र चुनाव के दौरान था। मैंने खुद शिवसेना से बातचीत की थी। मैं दोहराना चाहता हूं कि यह तय किया गया था कि चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया। उन्होंने सत्ता के लिए हिंदुत्व के साथ समझौता किया। दो पीढ़ी से जिनके सामने लड़ते थे, उनकी ही गोदी में जाकर बैठ गए।”
आगे अमित शाह ने महाराष्ट्र में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा- “भाजपा के लिए डीबीटी (DBT) का मतलब है ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ और ये महा अघाड़ी सरकार के लिए डीबीटी का मतलब है… डी- डीलर बी- ब्रोकर टी- ट्रांसफर में कट मनी। इस डीबीटी में डीलर का डी कांग्रेस ने तो ब्रोकर का बी शिवसेना ने और ट्रांसफर का टी एनसीपी ने पकड़ लिया।
बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। जिसमें ये गठबंधन विजयी भी हुआ था। जीत के बाद शिवसेना ने दावा किया था कि चुनाव से पहले बीजेपी ने आश्वासन दिया था कि इस बार सीएम पद शिवसेना को मिलेगा। शिवसेना के इस दावे को बीजेपी ने खारिज कर दिया। जिसके बाद शिवसेना इस मुद्दे को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग हो गई थी।
बाद में, उद्धव ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में सरकार बना ली। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ हाथ मिला लिया।
The post अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला, कहा- सत्ता के लिए शिवसेना ने हिंदुत्व से कर लिया समझौता appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3pagJU4
No comments:
Post a Comment