राजधानी दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए ओमिक्रोन के 34 मरीजों में से 33 ऐसे हैं जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इनमें से दो ने वैक्सीन की बूस्टर डोज भी ली थी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी है। बता दें कि LNJP अस्पताल में भर्ती कराए गए ओमिक्रोन के मरीजों में 18 को छुट्टी दे दी गई है।
एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया, ‘एक को छोड़कर सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं. इसका मतलब है कि यह वायरस उनपर भी हमला कर सकता है जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है।’ बता दें कि राजधानी में एलएनजेपी अस्पताल मे भी नए वेरिएंट के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रोन के मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। जैसे कि बुखार आना, गले में दर्द, शरीर मे दर्द। इनमें से किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी। डॉ. कुमार ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि अब तक मिले मरीजों को गंभीर समस्या नहीं हुई। हां, अगर यह वायरस तेजी से फैलता है तो उनको खतरा हो सकता है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।’
हरियाणा सरकार ने लगाए कई प्रतिबंध
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी से 18 साल से ऊपर के वे लोग जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हें सरकारी कार्यालयों, रेस्तरां, सार्वजनिक स्थानों, मॉल, बैंक, मार्केट और अन्य जगहों पर एंट्री नहीं मिलेगी। सरकारी आदेश के मुताबिक वे लोग सब्जी मंडी भी नहीं जा सकेंगे। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ही बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा गन्ना मिल, मिल्क बूथ, राशन की दुकान, एलपीजी, सीएनजी सेंटर पर भी अनवैक्सिनेटेड लोग नहीं जा पाएंगे।
The post दिल्ली: ओमिक्रॉन के 34 में से 33 मरीज़ों ने ले रखी है कोरोना टीका की दोनों खुराक, हरियाणा: बिना वैक्सीन मॉल, बैंक में एंट्री बैन appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3qn4HWG
No comments:
Post a Comment