Kolkata Municipal Corporation election results Live: कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। कोलकाता नगर निगम चुनावों के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी। यहां मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच है। वहीं कांग्रेस और वाम दलों जैसे अन्य राजनीतिक संगठन भी मैदान में हैं।
कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों के लिए मतदान 19 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा और सख्ती से लागू किए गए कोविड प्रोटोकॉल के बीच हुआ था। राज्य में 4,959 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान के दिन जमकर हिंसा हुई थी। बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी पर आरोप लगया था। बीजेपी तब राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयोग के पास भी ममता बनर्जी की पार्टी की शिकायत लेकर गई थी।
मतदान के दिन, बेलियाघाटा मेन रोड पर खन्ना हाई स्कूल के सामने दो बम फेंके गए थे, जो वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत आता है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि बम विस्फोट के लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार थी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी ने यह कहते हुए इनकार किया कि यह मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की विपक्ष की एक साजिश थी।
The post Kolkata Municipal Corporation election results Live: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, टीएमसी और बीजेपी के बीच है टक्कर appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3qhiUo8
No comments:
Post a Comment