Sunday, December 26, 2021

Omicron Coronavirus India Live Updates: 17 राज्यों में 422 ओमीक्रोन के मामले दर्ज, महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज, ऑस्ट्रेलिया में पहली मौत

Omicron Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। देश के 17 राज्यों में 422 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में भी इसका एक मामला सामने आया है।

हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला मंडी जिले में सामने आया है। एक 45 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी सिडनी में ओमीक्रोन से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ गंभीर परेशानियां थीं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,987 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जबकि इस वायरस से और 162 लोगों की मौत हो गई है। देश में 76,766 सक्रिय मामले हैं, जबकि 141 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

The post Omicron Coronavirus India Live Updates: 17 राज्यों में 422 ओमीक्रोन के मामले दर्ज, महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज, ऑस्ट्रेलिया में पहली मौत appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3eH4IQd

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...