Friday, December 24, 2021

केवल टीका लगवाने से नहीं मिलेगी ओमिक्रोन से सुरक्षा, 10 संक्रमितों में से 9 को लगी है वैक्सीनः केंद्र

भारत में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि 10 संक्रमितों में से 9 ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी थीं। 183 ओमिक्रोन मरीजों को लेकर यह विश्लेषण किया गया। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कहा कि इस महामारी को रोकने केलिए केवल वैक्सीन पर्याप्त नहीं है। लोगों का सतर्क रहना और मास्क की आदत डालना ही इससे बचने का उपाय है।

बता दें कि देश के 17 राज्यों तक ओमिक्रोन पहुंच चुका है। अब तक कुल 414 केस पाए जा चुके हैं। इनमें से कई ऐसे मरीज भी हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ज्यादातर केस, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगना और तमिलनाडु में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अनैलिसिस को जारी करते हुए कहा कि 27 फीसदी मरीजों ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है।

91 फीसदी मरीजों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी थीं। इसके अलावा 87 मरीजों में से तीन को बूस्टर डोज भी लगाया गया था। 183 लोगों में से केवल सात ऐसे थे जिन्हें कोई टीका नहीं लगा था। वहीं दो को एक-एक डोज मिली थी। केंद्र सरकार के मुताबिक 73 लोगों को वैक्सीन किस वजह से नहीं लगी, इसका पता नहीं है। वहीं 16 की उम्र 18 साल से कम थी।

भारत के कोविड-19 टास्क फोर्स के हेड वीके पॉल ने कहा है कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। कोई भी शख्स अगर बाहर से आता है और घर में मास्क का प्रयोग नहीं करता है तो परिवार के अन्य लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है।

The post केवल टीका लगवाने से नहीं मिलेगी ओमिक्रोन से सुरक्षा, 10 संक्रमितों में से 9 को लगी है वैक्सीनः केंद्र appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3epnISQ

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...