Friday, December 24, 2021

सनी लियोन ने इस गाने पर किया डांस, मथुरा के पुजारी बोले- रोक लगाई जाए नहीं तो कोर्ट जाऊंगा

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का नया गाना मधुबन हाल ही में लांच हुआ है। सनी ने इस गाने में डांस किया है। लेकिन लांच होने के बाद ही यह गाना विवादों में आ गया है और मथुरा में इसका जमकर विरोध हो रहा है। मथुरा के पुजारियों ने इस गाने पर रोक लगाने की मांग की है और कहा है कि अगर रोक नहीं लगाई गई तो मैं कोर्ट जाऊंगा। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मथुरा के पुजारियों ने मधुबन गाने में सनी लियोन के द्वारा किए गए डांस की वजह से धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है। वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने कहा है कि अगर सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है है और इस गाने पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे।

इसके अलावा मथुरा के पुजारी ने सनी लियोन से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। मथुरा के पुजारी ने कहा कि जबतक वह अपने गाने को वापस नहीं लेती है और लोगों से माफ़ी नहीं मांगती है तो उसे भारत में नहीं रहने देना चाहिए। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के महेश पाठक ने भी सनी लियोन के वीडियो पर आपत्ति जताई है और कहा है कि उन्होंने इस गाने को आपत्तिजनक तरीके से पेश करके ब्रजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।  

सनी लियोन ने 22 दिसंबर को मधुबन गाने की म्यूजिक वीडियो रिलीज होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी। यह गाना सारेगामा म्यूजिक ने रिलीज किया है। इस गाने के टाइटल ट्रैक कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाए हैं। सनी लियोन ने इस गाने में डांस किया है, जिसे बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश उस्ताद ने निर्देशित किया है। इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था।

सनी लियोन का जन्म 1981 में कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। वे 11 साल की थीं जब फैमिली के साथ वे अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। सनी के पिता इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ थी। सनी ने बिग बॉस के जरिए ही बॉलीवुड में कदम रखा। सनी लियोनी ने जिस्म 2 से डेब्यू किया था और इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। बाद में उन्होंने रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया। सनी लियोन ने साल 2011 में डेनियल वेबर के साथ शादी की थी।  

The post सनी लियोन ने इस गाने पर किया डांस, मथुरा के पुजारी बोले- रोक लगाई जाए नहीं तो कोर्ट जाऊंगा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/310qUl0

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...