जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते रहे हैं। चाहे आर्टिकल 370 हटाने का हो मुद्दा हो या फिर घाटी में आतंकवाद का, इन मुद्दों को लेकर वे लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही है।
‘द वायर’ के लिए पत्रकार करन थापर को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लोग पराया महसूस कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि “जैसे उन्हें दूर किया जा रहा है”। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में स्थिति ‘एक ज्वालामुखी’ की तरह है जो कभी भी फट सकती है।
यह पूछने पर कि अगर ज्वालामुखी फटा तो परिणाम क्या होगा, उन्होंने कहा, ‘यह पूरे राष्ट्र को अपने साथ ले जाएगा’ और ‘कुछ भी नहीं बचेगा’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में मुस्लिम होना कैसा लगता है? इस बारे में अब्दुल्ला ने दो टूक जवाब दिया कि यह भयावह है। अब्दुल्ला ने कहा, ”यहां सवाल यह है कि भारत सांप्रदायिक होता जा रहा है। यह धर्मनिरपेक्ष था। सरकार इसे साम्प्रदायिक बना रही है, वे लोगों को बांट रहे हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्षी एकता की कमी और तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच आई खटास के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि ममता बनर्जी इस तथ्य से बहुत आहत महसूस करती हैं कि कांग्रेस ने उनकी मदद नहीं की, बल्कि उनके खिलाफ खड़ी हुई, जब उन्हें पश्चिम बंगाल के चुनावों में भाजपा से चुनौती मिल रही थी।”
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस परिसीमन आयोग के प्रस्तावों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। अब्दुल्ला ने कहा कि उनका मानना है कि परिसीमन करने और जम्मू को कश्मीर से अधिक सीटें देने का निर्णय संविधान के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।
हालांकि, जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाने के मामले पर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि अगर राज्य का दर्जा बहाल होने से पहले चुनाव कराए जाते हैं, तो उनकी पार्टी लड़ेगी। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि तब उन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत होगी।
The post मुसलमान होना ही गुनाह है, भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा, सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/32g0rk8
No comments:
Post a Comment