साल 2021 जाने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में पैसे से संबंधित कुछ जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए कम समय बचा है। अगर आप उन्हें तय समय में नहीं निपटाते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं वो कौन से काम हैं जिन्हें लोगों को 31 दिसंबर से पहले निपटाना बेहद जरूरी है।
पेंशनभोगियों को जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र: सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों के लिए साल का यह आखिरी महीना काफी अहम है। 31 दिसंबर तक पेंशनभोगियों को वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है। अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो इस काम को जल्द निपटा लें।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ITR: कोरोना महामारी के चलते पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया गया। अब इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिसकी सामान्य सीमा 31 जुलाई थी। समय सीमा के बाद आप हमेशा 5,000 रुपये तक के जुर्माने के साथ 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले ‘विलंबित रिटर्न’ दाखिल कर सकते हैं।
आधार को UAN से लिंक करना: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत लोगों को 31 दिसंबर तक अपना UAN नंबर आधार से लिंक कराना होगा। बता दें कि EPFO निवेशकों को आधार लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है और आपका PF खाता बंद हो सकता है।
31 दिसंबर तक कम ब्याज पर होम लोन पाने का मौका: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के ग्राहक हैं तो 31 दिसंबर तक आप सस्ते होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल त्योहारों में BoB ने होम लोन की दर 6.50 फीसदी कर दी थी। जिसका फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा।
The post 31 दिसंबर से पहले पूरे कर लीजिए ये काम नहीं तो झेलना पड़ जाएगा नुकसान, जानें क्या है ITR फाइल करने कि अंतिम तारीख appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3H3Y5U7
No comments:
Post a Comment