Wednesday, December 22, 2021

शिवसेना सांसद से मिलने खुद गए नरेंद्र मोदी, पूछा उद्धव ठाकरे का हाल; यूपी में योगी आदित्य नाथ ने अखिलेश को किया फोन

भारतीय राजनीति में विभिन्न दलों में मतभेदों के चलते जुबानी जंग खूब देखने को मिलती है। लेकिन आम मौकों पर राजनेता शिष्टाचार की औपचारिकता भी पूरी करते नजर आते हैं। ताजा मामला पीएम मोदी द्वारा उद्धव ठाकरे का हालचाल लेने के दौरान सामने आया है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कोरोना संक्रमित होने पर फोनकर उनका हाल जाना।

कभी गठबंधन(NDA) का हिस्सा रही शिवसेना अब भाजपा से अलग है। बीते कुछ महीनों में दोनों दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती दिखी है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवसेना के नेताओं के साथ अपने निजी संबंध को तोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि 22 दिसंबर बुधवार को अनिश्चित काल के लिए लोकसभा स्थगित होने के बाद उन्होंने शिवसेना नेता विनायक राउत से मुलाकात की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का हाल जाना।

उद्धव ठाकरे का हाल जाना: बता दें कि लोकसभा स्थगित होने के बाद अध्यक्ष कक्ष में सदन के नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिवसेना नेता विनायक राउत के पास गये और 61 वर्षीय उद्धव ठाकरे का हाल जाना। उन्होंने पूछा कि क्या हाल ही में हुई सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी के बाद ठाकरे की हालत में सुधार हो रहा है? इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

सीएम योगी ने किया अखिलेश को फोन: बुधवार को ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई। जिसपर बुधवार शाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोनकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने दोनों के स्वास्थ लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली।

बता दें कि यूपी में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी से चल रहा है। हालांकि इन सबके बीच राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को फोन किया और पत्नी और बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

The post शिवसेना सांसद से मिलने खुद गए नरेंद्र मोदी, पूछा उद्धव ठाकरे का हाल; यूपी में योगी आदित्य नाथ ने अखिलेश को किया फोन appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3eg7LhR

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...