नया साल किसानों के लिए बड़ी सौगात साथ लेकर आ सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली 10वीं किस्त 2022 के पहले दिन जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जनवरी, 2022 को दोपहर एक बजे पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में सहायता राशि को ट्रांसफर कराएंगे।
हालांकि, इस योजना का लाभ पाने के लिए अब ई-केवाईसी (नो योर कस्टमर) करना अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अगर किसी लाभार्थी की ई-केवाईसी नहीं हुई है, तब उसकी पीएम किसान की किस्त अटक जाएगी। वैसे, कुछ समय पहले तक यह जरूरी नहीं था। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर यह काम किया जा सकता है। होम पेज पर “फार्मर्स कॉर्नर” में सबसे ऊपर ई-केवाईसी का विकल्प होता है।
जानकारी के मुताबिक, अगर आपकी ई-केवाईसी पूरी होगी तब एक जनवरी को आप लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे। आपको इसके लिए पीएम किसान की साइट पर फार्मर्स कॉर्नर में “बेनेफीशियरी लिस्ट” पर क्लिक करना होगा। आगे अपना सूबा, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव आदि की जानकारी भरने के बाद ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक कर जानकारी हासिल करनी होगी। अब आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट होगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकेंगे।
वैसे, पिछले साल 25 दिसंबर, 2021 को पीएम किसान की किस्त को जारी किया गया था, पर इस साल यह इस तारीख को नहीं पहुंचाई गई। इससे पहले, यह कहा जा रहा था कि इसे 15 दिसंबर या फिर 16 दिसंबर के आसपास जारी किया जाएगा, मगर वैसा भी न हुआ। बहरहाल, लाखों किसानों को उम्मीद है कि एक जनवरी, 2022 को पीएम किसान की 10वीं किस्त उनके खातों में पहुंच जाएगी।
बता दें कि पीएम किसान केंद्रीय स्कीम है, जिसके तहत किसान परिवारों के खाते में प्रति साल छह हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। यह राशि हर चार महीने में तीन किस्तों (दो-दो हजार रुपए की) के रूप में दी जाती है। अब तक सरकार इस योजना की नौ किस्तें जारी कर चुकी है, जिसके तहत 1.58 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं और लगभग 12 करोड़ किसान इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।
The post नहीं किया यह काम तो फंस सकती है PM KISAN की 10वीं किस्त, इस तारीख को खाते में हो सकती है ट्रांसफर appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3ep0nAN
No comments:
Post a Comment