Friday, December 31, 2021

हरियाणा: गोडसे ने देश बचाया, अमर रहें सहित लगाए भड़काऊ नारे, देखती रही पुलिस; गांधी को गाली देने वाले कालीचरण की रिहाई की मांग

पवनीत सिंह चड्ढा.

हरियाणा के गुड़गांव में नमाज का विरोध करने वाले संगठनों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले संत कालीचरण की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने “गोडसे ने देश बचाया” और “गोडसे अमर रहे” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए। लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही।

कालीचरण की गिरफ़्तारी के विरोध में निकाले गए विरोध मार्च का नेतृत्व संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के कानूनी सलाहकार कुलभूषण भारद्वाज ने किया। यह करीब 22 स्थानीय संगठनों का एक समूह है जो हर शुक्रवार को गुड़गांव में सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले नमाज को लेकर विरोध प्रदर्शन करता है। 

इस मार्च में पूर्व आरएसएस और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह पहाड़ी भी शामिल थे जिन्होंने पिछले दिनों पटौदी में एक स्कूल में मनाए जा रहे क्रिसमस कार्यक्रम में व्यवधान उत्त्पन्न किया था। इसके अलावा संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति-हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज भी इसमें शामिल थे, जिन्होंने हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ में भाग लिया था, जहां कालीचरण सहित कई लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए थे।

शुक्रवार को गुड़गांव में निकाले गए मार्च के दौरान “नाथूराम गोडसे अमर रहे” और “गोडसे ने देश बचाया” और हिंसा भड़काने वाले कई नारे लगाए। इस दौरान वहां भारी पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बजरंग दल, हिंदू सेना और गौ रक्षक दल के सदस्य भी शामिल थे।

विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे गुड़गांव जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया के पास सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले 19 वर्षीय आरोपी का बचाव किया था। कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने डीसी कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम  एक ज्ञापन सौंपा है और कालीचरण की “तत्काल रिहाई” की मांग की है।

कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हम गांधी के खिलाफ संत कालीचरण द्वारा की गई टिप्पणी का पुरजोर समर्थन करते हैं और हम निंदा करते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें कैसे गिरफ्तार किया। जब धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ तो गांधी ने इसका विरोध क्यों नहीं किया? देश के विभाजन को स्वीकार करने में उनकी भूमिका के लिए यह देश गांधी को कभी माफ नहीं करेगा। हिंदू समाज जाग गया है और हम अपने संतों का कोई अपमान स्वीकार नहीं करेंगे।

भारद्वाज को 2020 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा से निलंबित कर दिया गया था और वे पिछले कुछ समय से गुड़गांव के सेक्टर 47 और सेक्टर 12 में खुली जगहों पर नमाज पढ़े जाने के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे हैं। वे सेक्टर 12 ए में नमाज को बाधित करने के प्रयास को लेकर 29 अक्टूबर को गिरफ्तार भी किए गए थे। लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

विरोध में शामिल रहे नरेंद्र पहाड़ी ने 2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव पटौदी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। नरेंद्र पहाड़ी ने शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को लेकर कहा कि जब कोई हिंदू राष्ट्र और हिंदू हितों की बात करता है, तो तुरंत एफआईआर दर्ज हो जाती है और गिरफ्तारी होती है, जबकि अन्य लोगों को कुछ नहीं किया जाता है।

हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए महावीर भारद्वाज ने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी हिंदू समाज को चुनौती देने का एक तरीका है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जो कानून के अनुसार दंडनीय हो। कुछ देशद्रोहियों द्वारा बनाए गए दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंदू समाज को ऐसी स्थिति में नहीं भड़काना चाहिए, जहां यह कानून-व्यवस्था का सवाल बन जाए।

प्रदर्शनकारियों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए  कहा कि हम उन्हें गिरफ्तार करने वाले देश के किसी भी पुलिस अधिकारी को 22 लाख रुपये का इनाम देंगे। गुड़गांव में नमाज बाधित करने वालों में शामिल प्रवीण यादव ने कहा कि अधिकारियों ने ओवैसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, वे अपने भाषणों में हिंदुओं को धमका रहे हैं और भड़का रहे हैं।

The post हरियाणा: गोडसे ने देश बचाया, अमर रहें सहित लगाए भड़काऊ नारे, देखती रही पुलिस; गांधी को गाली देने वाले कालीचरण की रिहाई की मांग appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/346dCEB

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...