Monday, December 27, 2021

ओमीक्रोन का बढ़ता प्रकोप, BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। ऐसे में उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते देखे जा रहे हैं। वहीं इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप भी चिंता का सबब बना हुआ है।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जहां पता लगाया जाएगा कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट के चपेट में हैं या नहीं। वहीं सौरव गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। दरअसल जनवरी, 2021 में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था। जिसके चलते उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

बता दें कि सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ और वह तब से लगातार काम कर रहे थे। इस बीच सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

महाराष्ट्र की मंत्री कोरोना संक्रमित: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रो वर्षा एकनाथ गायकवाड़ भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट में दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कल शाम पहली बार लक्षण महसूस होने के बाद मैंने COVID-19 की जांच करवाई। मुझे आज पता चला कि मैं कोरोना संक्रिमित हूं। मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध है।”

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,450 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं 75,456 कुल सक्रिय मामले हैं। जिसमें रिकवरी दर 98.40% है। बता दें कि अब तक देश में कुल ओमिक्रोन के 653 मामले मिले हैं। ये मामले 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

ओमीक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं।

ओमक्रोन के चलते बढ़ी सख्ती: बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं यूपी के आगरा में नये साल के जश्र पर रोक लगा दी गयी है। अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी होटल संचालकों को आगाह किया गया है कि नाईट कर्फ्यू लागू है ऐसे में रात 11 बजे के बाद होटल बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 27 तारीख से पूरे राज्य में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया है।

The post ओमीक्रोन का बढ़ता प्रकोप, BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mDuJnI

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...