जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के मंदिर से दुखद ख़बर मिली है। रात में दर्शन के दौरान माता वैष्णो देवी के भवन में भगदड़ मच गई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर माता के मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी बीच भगदड़ मच गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ऐलान किया है कि मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।’
The post जम्मू: माता वैष्णो भवन में भगदड़, 12 की मौत; पीएमओ से हुई दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/31ikIVE
No comments:
Post a Comment