Wednesday, December 29, 2021

Coronavirus News Live Updates: कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 961; मुंबई में नए साल के जश्न पर लगी रोक

Coronavirus News Live Updates: कोरोना के मामलों में आया उछाल ‘तीसरी लहर’ की आहट दे रहा है, एक तरफ ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या भी राज्य दर राज्य बढ़ रही है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 13,154 नए COVID19 मामले दर्ज किए हैं।

इस बीच मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। पूरे मुंबई में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब आदि में किसी भी तरह के कार्यक्रम पर मनाही हो गई है। यह गुरुवार से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी।

दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ ओमाइक्रोन मामले की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में करीब छह महीने के बाद पहली बार 100 से अधिक नए केस मिले हैं।

The post Coronavirus News Live Updates: कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 961; मुंबई में नए साल के जश्न पर लगी रोक appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3sKXv9Q

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...