उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग ने एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। सुबह 7 बजे से आयकर विभाग की रेड जारी है। इसके अलावा एक और एक इत्र कारोबारी के यहां भी छापेमारी चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कहा यह भी जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के अलावा कई राज्यों में भी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के अलावा इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापेमारी कर रही है।
सपा एमएलसी के यहां छापेमारी किए जाने से समाजवादी पार्टी भड़क गई है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है! गौरतलब है कि आज अखिलेश यादव कन्नौज में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। इसमें पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे।
इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 23 दिसंबर को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स ने छापा मारा। कानपुर में अकूत संपत्ति मिलने के बाद पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर भी छापेमारी हुई। कई दिनों तक चली कार्रवाई में कुल 194 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना, 600 लीटर चंदन का तेल मिला।
The post उत्तर प्रदेश: कन्नौज में अब पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी, एक और इत्र कारोबारी के यहां भी चल रही रेड appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3pIyytU
No comments:
Post a Comment