Tuesday, December 28, 2021

YSRCP नेता और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात पर सियासी अटकलें हुईं तेज, पार्टी नेताओं ने बताया शिष्टाचार भेंट

श्रीनिवास जान्यला 

भारतीय जनता पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बीच संबंधों को लेकर चर्चा इन दिनों जोरों पर है। दरअसल वाईएसआरसीपी द्वारा सदन में कई मुद्दों पर जैसे कृषि कानून, अनुच्छेद 370 और सीएए पर एनडीए को समर्थन मिला है। हालांकि आंध्र प्रदेश में भाजपा और YSRCP दोनों के बीच विरोध भी देखा जाता है।

इस बीच वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट कर राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।

फोटो पर राजनीतिक चर्चा: हालांकि तस्वीर को लेकर हो रही चर्चा पर वाईएसआरसीपी नेताओं का कहना है कि संघ प्रमुख से मुलाकात महज एक शिष्टाचार भेंट थी और इसमें कुछ और मतलब निकालने की कोई जगह नहीं है। बता दें कि दोनों के बीच एक ट्रेन सफर के दौरान मुलाकात हुई थी। जहां इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हैं तो वहीं बीते मंगलवार को भाजपा ने वाई एस जगन रेड्डी सरकार की “विफलताओं को उजागर करने” के लिए विजयवाड़ा में एक विशाल बैठक की थी।

बताया सम्मान की बात: वहीं विजयसाई रेड्डी ने अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक से मिलना सम्मान की बात है। मोहन भागवत का आशीर्वाद प्राप्त करने और उनके शब्दों को सुनने का अद्भुत अवसर मिला।

बता दें कि मुलाकात की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि वाईएसआरसीपी कई मौकों पर एनडीए के साथ खड़ नजर आई है। लेकिन राज्य चुनाव में वो एक दूसरे के खिलाफ होते हैं। ऐसे में नये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच नये समीकरण बन सकते हैं। बता दें कि राज्य के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी भी पीएम मोदी की कार्यशैली से काफी प्रभावित नजर आते हैं।

हालांकि दोनों तरफ के नेताओं का कहना है कि वे सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में विश्वास करते हैं और इसका किसी भी तरह से मतलब यह नहीं है कि वे राज्य में विरोधी नहीं हैं।

भाजपा ने बोला हमला: एक भाजपा नेता ने भागवत के साथ फोटो ट्वीट करने पर कहा कि मुझे संदेह है कि शायद मोहन भागवत को भी पता नहीं था कि कोई उनकी फोटो खींच रहा है। वहीं भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि वाईएसआरसीपी का संसद में केंद्र सरकार को समर्थन करना एक अलग मुद्दा है। इस तरह से कई दल राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारा समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि सिर्फ वाईएसआरसीपी ही नहीं टीडीपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भी कृषि कानूनों, अनुच्छेद 370 और सीएए पर हमारा समर्थन किया है। यह समर्थन मुद्दों पर आधारित है। उन्होंने विजयसाई रेड्डी पर आरोप लगाया कि भागवत के साथ फोटो खिंचवाकर उन्होंने दिमागी खेल खेला है।

The post YSRCP नेता और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात पर सियासी अटकलें हुईं तेज, पार्टी नेताओं ने बताया शिष्टाचार भेंट appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3HhyE1p

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...