Monday, December 20, 2021

भारत में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, कई देशों में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाई गई रोक

देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामले चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को ओमीक्रोन के छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के इस नए वैरियंट से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं गुजरात के वडोदरा में ब्रिटेन से लौटी 27 वर्षीय महिला और तंजानिया से अहमदाबाद की यात्रा पर आए पति-पत्नी सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए कई देशों में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। वक्त के साथ कोरोना अपने पांव फिर पसार रहा है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की जांच के लिए 15 नमूनों के नतीजे आने बाकी हैं। राज्य में अब तक वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच तेलंगाना में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,79,720 हो गए।

वैश्विक कोविड महामारी की पहली और दूसरी लहर से मिले अनुभवों के आधार पर कोरोना वायरस के नए वैरियंट ‘‘ओमीक्रोन’’ से निपटने की प्रतिबद्धता जताते हुए सरकार ने कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और इससे निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। राज्यसभा में ‘‘कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से उत्पन्न हालात’’ पर हुई अल्पकालिक चर्चा का जवाब दे रहे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा ‘‘देश में ओमीक्रोन के 161 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें से 13 फीसदी मामलों में लक्षण अत्यंत मामूली हैं । 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण सामने नहीं आए। 44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ’’

मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी। मॉडर्ना ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि बूस्टर की आधी खुराक से ओमीक्रोन से लड़ने में सक्षम तथाकथित तटस्थ एंटीबॉडी के स्तर में 37 गुना वृद्धि हो गई।

ओमीक्रोन के खतरे के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के सभी नए मामलों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

अमेरिका में इस महीने कोरोना के मामलों में पचास फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसको देखते हुए पाबंदियों को सख्त किया गया है, अब वाशिंगटन ने इनडोर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर वह जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएंगे। वहीं नीदरलैंड में चौथा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा यूरोपीय राष्ट्र क्रिसमस के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में हैं।

इजराइल ने कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के फैलने पर चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका, कनाडा तथा जर्मनी समेत 10 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। देश में ओमीक्रोन के 175 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए इजराइली मंत्रियों ने अमेरिका, इटली, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को ‘नो-फ्लाई’ सूची में रखने की सोमवार को मंजूरी दी।

(इनपुट- समाचार एजेंसी भाषा से भी)

The post भारत में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, कई देशों में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाई गई रोक appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3Eg6C4n

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...