Monday, December 27, 2021

PG काउंसलिंग का मामला, देर रात तक दिल्ली की सड़कों पर डटे रहे डॉक्टर, पुलिस की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की धमकी

दिल्ली में बड़ी संख्या में नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने देर रात तक सड़कों पर प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान डॉक्टरों और पुलिस के साथ झड़प भी हुई। जिसके बाद अब सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप करने की धमकी दी है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने डॉक्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग को लेकर 29 दिसंबर को सुबह 8 बजे से देश भर में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह से ठप करने का आह्वान किया। एसोसिएशन ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।

राहुल गांधी का ट्वीट: इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी डॉक्टरों का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी अलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘फूल बरसाना दिखावे का पीआर (जनसंपर्क) था, असलियत में अन्याय बरसा रहें हैं। केंद्र सरकार के अत्याचार के खिलाफ मैं कोरोना योद्धाओं के साथ हूं।’’

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल कोरोना वायरस पर काबू के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान महामारी से निपटने में योगदान को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल बरसाए थे।

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, “कोरोना के समय में इन युवा डॉक्टरों ने अपनों से दूर रहकर पूरे देश के नागरिकों का साथ दिया। अब समय है पूरा देश डॉक्टरों के साथ खड़े होकर इन पर पुलिस बल प्रयोग करने वाले व इनकी मांगों को अनसुना करने वाले नरेंद्र मोदी जी को नींद से जगाएं, डॉक्टरों को झूठा PR नहीं, सम्मान व हक चाहिए।”

डॉक्टरों और पुलिस के बीच झड़प: बता दें कि सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर 28 दिसंबर को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से दिल्ली हाईकोर्ट तक मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। ऐसे में दोनों के बीच संघर्ष भी हुआ।

पुलिस ने कम से कम 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। बता दें कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

The post PG काउंसलिंग का मामला, देर रात तक दिल्ली की सड़कों पर डटे रहे डॉक्टर, पुलिस की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की धमकी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3Hbf4Uq

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...