Friday, March 11, 2022

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट, Indian Railways ने शुरू की इन रूटों के लिए 14 स्‍पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways IRCTC) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अगर आप होली (Holi Special Trains 2022) पर अपने घर जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट (IRCTC Confirmed Ticket) नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्‍योंकि भारतीय रेलवे 14 स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इन ट्रेनों की बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। भारतीय रेलवे ने इसे लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा की है।

Ministry of Railways के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि मध्य रेल द्वारा होली के मौके पर यात्रियों की सुखद व सुगम आवाजाही के लिए मुंबई-मऊ, पुणे-करमाली, पनवेल-करमाली और मुंबई-दानापुर के बीच 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें मुंबई से उत्‍तर प्रदेश, पुणे से झारखंड के करमाली के बीच अलग- अलग तारीखों पर ट्रेन चलाई जाएगी।

इन रूटों के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 01009 मुंबई से उत्‍तर प्रदेश के मऊ के बीच में चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 010010 मऊ से मुंबई के बीच में चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 01011 पुणे से करमाली के बीच चलेगी।
  • वहीं गाड़ी संख्‍या 01012 करमाली से पुणे के बीच में चलाई जाएगी।
  • 01013 ट्रेन नंबर, पनवेल से करमाली के लिए चलाई जाएगी।
  • 01014 ट्रेन नंबर, करमाली से पनवेल के बीच चलेगी।
  • इसी तरह 01015 गाड़ी नंबर, मुंबई से दानपुर के लिए।
  • और 01016 ट्रेन नंबर दानपुर से मुंबई के लिए चलाई जाएगी।
  • भारतीय रेवले ने इन रूटों पर कुल 14 स्‍पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

अब ट्रेन में मिलेगा चादर और कंबल
वहीं भारतीय रेलवे ने गुरूवार को जानकारी देते हुए कहा कि अब लंबी दूरी के ट्रेनों के एसी कोच में पहले की तरह चादर और कंबल की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा कोविड काल के दौरान बंद कर दी गई थी। भारतीय रेलवे ने जोन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया जाए।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/9Aeap5t

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...