Wednesday, March 16, 2022

केंद्रीय विद्यालयों में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी

दिल्ली हाई कोर्ट को बुधवार को सूचित किया गया कि केंद्रीय विद्यालयों (केवि) में पहली कक्षा में दाखिले की आनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को तीन हफ्ते तक बढ़ाया जाएगा। इसके बाद उच्च न्यायालय ने केवी में पहली कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम उम्र छह साल करने के खिलाफ याचिकाओं पर अंतरिम आदेश पारित करना स्थगित कर दिया।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) के इस कथन को रेकार्ड कर लिया कि आवेदन करने की अंतिम तारीख को 11 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा जो फिलहाल 21 मार्च है। केवीएस की ओर से पेश हुए वकील एस राजप्पा ने कहा कि हम अंतिम तिथि तीन हफ्ता बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अदालत ने केंद्र सरकार और केवीएस को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया और मामला पांच अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

अदालत ने कहा कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही है, लेकिन जिस तरीके से इसका पालन किया जाना है, उसे सुलझाना होगा। केंद्र सरकार के वकील अपूर्व कुरुप ने कहा कि यह बेहतर होगा कि अदालत अंतरिम आदेश पारित करने के बजाय इस मुद्दे पर फैसला करे।

याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश हुए वकील अशोक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ अन्य स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह साल नहीं, बल्कि पांच साल ही है। इस हफ्ते की शुरुआत में अदालत ने कहा था कि शहर में स्कूलों के दो मानदंड नहीं हो सकते हैं। पहले में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु छह साल और अन्य में पांच साल हो।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/ytAbvH5

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...