Friday, March 25, 2022

Jeep Meridian की प्री बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू, जानें टोकन अमाउंट के साथ इस SUV की पूरी डिटेल

जीप इंडिया अपनी नई प्रीमियम एसयूवी जीप मेरिडियन को 2022 के मध्य में लॉन्च करने वाली है और इसके साथ ही कंपनी 29 मार्च को इस एसयूवी के बारे में एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने वाली है।

लेकिन इस प्रीमियम एसयूवी के लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे जीप इंडिया की चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है और इस एसयूवी की प्री बुकिंग के लिए 50,000 रुपये की टोकन अमाउंट लिया जा रहा है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी की प्री बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

जीप मेरिडियन को कंपनी तीन इंजन विकल्प के साथ मार्केट में उतारने वाली है जिसमें पहला इंजन 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या 9 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।

जीप मेरिडियन के दूसरे इंजन की बात करें तो यह चार सिलेंडर वाला 2.4 लीटर टाइगर शार्क डीजल इंजन हो सकता है जो 184 बीएचपी की पावर और 243 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

इसके तीसरे इंजन की बात करें तो यह 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 185 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

जीप मेरिडियन के एक्सटीरियर और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी हैडलैंप, नए डिजाइन वाला फ्रंट बंपर, सिग्नेचर स्लैट ग्रिल, रूफ रेल, फॉग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, के अलावा 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो यू कनेक्ट के साथ रिमोट कमांड, जियो फेसिंग, ओटीए अपडेट, टोइंग नोटिफिकेशन, फाइंड माइ जीप के अलावा 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस प्रीमियम एसयूवी जीप मेरिडियन का मुकाबला, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, किया कार्निवल, इसुजु एमयू एक्स जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/SHCfXwz

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...