डिजिटाइजेशन की रफ्तार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। जिससे लोगों को मदद मिली है, हालाकि डिजिटल दस्तावेजों से जुड़ी धोखाधड़ी भी बढ़ रही है। ऐसे ही पैन कार्ड दैनिक जीवन का एक आवश्यक दस्तावेज है। इसका उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में हर वित्तीय लेनदेन के साथ किया जाता है।
पैन कार्ड का उपयोग बैंकों, स्कूलों और कार्यालयों आदि में किया जाता है। आयकर दाखिल करने में यह अनिवार्य है। पैन कार्ड के बिना बैंक और कई जरूरी काम नहीं हो सकता है। हालांकि अब पैन कार्ड की आड़ में काफी धोखाधड़ी हो रही है। फर्जी पैन कार्ड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयकर विभाग ने उनमें क्यूआर कोड एम्बेड करना शुरू कर दिया है।
इसके उपयोग से आप पैन कार्ड के असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। उसके बाद, आप अपने मोबाइल स्कैनर से स्कैन करके जल्दी से यह निर्धारित कर सकते हैं कि पैन कार्ड असली है या नहीं।
वेबसाइट पर कैसे करें पहचान
- सबसे पहले आधिकारिक आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं।
- अब, Verify Your PAN विकल्प चुनें।
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और पैन कार्ड विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा।
- इसके बाद आपको यह जांचना होगा कि आयकर डेटा आपके डेटा से मेल खाता है या नहीं।
- इससे आपको पता चल जाएगा कि यह पैन असली है या नकली।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/EUOWMc6
No comments:
Post a Comment