Monday, March 14, 2022

मप्रः शिवराज समेत सूबे के तमाम दिग्गज 16 को लेंगे द कश्मीर फाइल्स का लुत्फ, पुलिस के जवानों को भी फिल्म देखने के लिए सरकार दे रही छुट्टी

कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार को दर्शाती ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा हर जगह देखी जा रही है। इस फिल्म को कई प्रदेशों की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसमें गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और अब मध्य प्रदेश में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाने की कोशिश की है।

फिल्म देखने के लिए मिलेगी पुलिस जवानों को छुट्टी: इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश के पुलिस के जवानों को अवकाश देने की बात कही है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों को परिवार के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए राज्य के DGP को छुट्टी देने के लिए कहा है। गौरतलब है कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

सीएम देखेंगे फिल्म: सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री समेत मध्य प्रदेश भाजपा के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी 16 मार्च को परिवार सहित शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखेंगे। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म को देखने के लिए पुलिस कर्मियों को अवकाश देने की घोषणा की है।

वहीं मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में कहा था, “फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, और उनपर हुए आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है। इसे अधिक से अधिक लोग देखें, इसलिए हमने मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।”

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/v6YwCzt

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...