भारतीय मूल की उद्यमी और उत्तरी इंग्लैंड में ‘डेजर्ट पार्लर’ चलाने वाली 30 साल की हरप्रीत कौर ने ब्रिटेन के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘द अप्रेंटिस’ में जीत हासिल की है। हरप्रीत कौर ने 16 प्रतिभागियों को मात देकर 2.5 लाख पौंड का निवेश हासिल कर लिया। कौर ने शीर्ष कारोबारी लार्ड एलन शुगर द्वारा संचालित बीबीसी शो के 16वें संस्करण में भारतीय मूल के अक्षय ठकरार सहित ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों के अन्य उभरते उद्यमियों को हराया है।
बीबीसी के टीवी शो में कौर अपने ‘ओह सो यम’ डेजर्ट पार्लर की रेंज को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस लीडर को मनाने में सफल रही कि वह उनका समर्थन करें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कौर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बीबीसी का शो ‘द अप्रेंटिस’ जीत लिया है। मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं ‘ओह सो यम’ के इस नए संस्करण को लेकर काफी उत्साहित हूं।
हरप्रीत कौर का वेस्ट यार्कशायर में काफी और केक का सफल व्यवसाय चल रहा है। उन्होंने शो में खुद को जन्म से ही लीडर, निडर और मजाकिया बताते हुए प्रवेश किया था। वह अपन इस व्यवसाय का पूरे इंग्लैंड में विस्तार करना चाहती हैं। बर्मिंघम में पली हरप्रीत ने शो की शुरुआत में ही कहा था कि वह यहां दोस्त बनाने नहीं, पैसे बनाने के लिए आई हैं। हरप्रीत कौर का परिवार हडसर्फील्ड में एक स्टोर चलाता है। वहां कौर पढ़ाई करने के साथ ही परिवार का हाथ बंटाती थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर अपना पहला डेजर्ट पार्लर खोला।
शो में हर हफ्ते प्रतिभागियों को दो टीमों में विभाजित कर काम दिए जाते थे। सौंपे गए काम कराए जाते थे। इसके बाद दोनों टीमें अपने अनुभवों पर चर्चा करने के लिए बोर्डरूम में लौटती और पता लगाती कि किस पक्ष की जीत हुई है। जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाता है।
साप्ताहिक प्रसारित होने वाले शो में 12 कठिन कार्यों के दौरान, 16 उम्मीदवारों में से आखिरी में चार का चयन हुआ। उन लोगों ने 2.5 लाख पौंड के लिए एक दूसरे को मात दी और इसमें हरप्रीत ने बाजी मार ली। टीवी शो ‘द अप्रेंटिस’ के फाइनल में इस साल पहली बार सभी महिलाएं मौजूद थी, जिसमें कौर ने शुगर की नई बिजनेस पार्टनर के रूप में जीत हासिल की।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/GrQkvhF
No comments:
Post a Comment