कोरोना की सुस्त चाल और रफ्तार पकड़ती महंगाई की मार के बीच तेल के दाम पर देश में फिलहाल लगाम लगती नहीं दिख रही है। बुधवार (30 मार्च, 2022) को नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। दोनों के ही दामों 80-80 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद कुल नौ दिनों के हिसाब से तेल में 5.60 रुपए (प्रति लीटर) वृद्धि हुई।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/GCvzh43
No comments:
Post a Comment