Thursday, March 31, 2022

Pariksha Pe Charcha 2022 Live: आज मोदी सर की “मास्टर क्लास”, एग्जाम-प्रेशर और मार्क्स पर देंगे ज्ञान

Pariksha Pe Charcha 2022 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान वह स्टूडेंट्स से सीधा संवाद करेंगे। मोदी इस दौरान एक मास्टर के रूप में उनके प्रश्नों के जवाब देंगे। बच्चे उनसे एग्जाम्स, प्रेशर और मार्क्स आदि जुड़े विषयों से प्रश्न पूछेंगे।

जानकारी के मुताबिक, “पीएम मोदी से 20 सवाल किए जाएंगे।” रोचक बात है कि यह कार्यक्रम कोरोना की सुस्त चाल के बीच दो साल बाद फिजिकली (बच्चों के सामने आकर पीएम बात करेंगे) हो रहा है। इस प्रोग्राम में पीएम छात्रों के साथ बातचीत करते हैं, जो पिछले चार साल से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय आयोजित करा रहा है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/lBEbTe0

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...