Wednesday, March 23, 2022

राहुल गांधी जब पैदा हुए थे, तब भगवान ने माथे पर मुहर लगाई थी कि उल्टा-सीधा काम नहीं करेंगे तो पीएम बनेंगे, पर न बन पाए…बीजेपी विधायक का बयान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का राहुल गांधी को लेकर दिया गया एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि इलाहाबाद की उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी जब पैदा हुए थे तब उनके माथे पर भगवान ने मुहर लगाई थी कि अगर उल्टा सीधा काम नहीं करेंगे तो वो भारत के प्रधानमंत्री बन जाएंगे लेकिन उन्होंने उल्टा-पुल्टा काम कर दिया और पीएम नहीं बन पाये।

हर्षवर्धन वाजपेयी का मानना है कि राजनीति में मिली विरासत को उन्होंने कायदे संभाला है। वहीं राहुल गांधी ने जन्म से मिली अपनी राजनीतिक विरासत संभाल नहीं पाए और इसलिए वो पीएम नहीं बन पाये। बता दें कि हर्षवर्धन के माता-पिता भी राजनीति में कांग्रेस की पृष्ठभूमि से रहे हैं।

एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा नई कांग्रेस की तरह है। जैसे पहले पूरा भारत कांग्रेस से लड़ रहा था और वैसे ही आज पूरा भारत भाजपा से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुझे मेरे परिवार से मिली राजनीतिक विरासत को मैंने संभाला है।

अपने जन्म को लेकर उन्होंने कहा कि मैं एक राजनीतिक घराने से हूं। जब मैं पैदा हुआ था तो भगवान ने मेरे माथे पर एक मुहर लगाई थी कि अगर ये कुछ उल्टा सीधा काम नहीं करेगा तो उत्तरी सीट से विधायक बन जाएगा। जैसे राहुल गांधी के पैदा होने पर उनके माथे पर भगवान ने मुहर लगाई थी कि अगर वो उल्टा सीधा काम नहीं करेंगे तो वो पीएम बन जाएंगे। लेकिन वो उल्टा-सीधा कर गये।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान अपने इतिहास से, अपने पूर्वजों से अलग नहीं हो सकता। कुछ लोग होते हैं जो अपनी विरासत बनाकर चलते हैं और कुछ लुटा देते हैं।

बता दें कि हर्षवर्धन ने पहली बार बसपा के टिकट पर 2007 में इलाहाबाद शहर उत्तरी से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। 2012 में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हुए और 2017 में बीजेपी के टिकट पर इसी सीट से विधायक चुने गए हैं। वहीं 2022 में भी उन्होंने अपनी जीत दोहराई है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/J0bm7dH

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...