Thursday, March 17, 2022

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रखी होली पार्टी, आम पब्लिक को भी घर पर दिया न्यौता

रंगों का पर्व होली पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल के बाद होली के त्योहार में रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को होली समारोह के लिए अपने घर पर लोगों को आने का न्यौता दिया है।

बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी ने आम लोगों को भी इस होली पार्टी में न्यौता दिया है। केंद्रीय मंत्री ने परंपरागत तरीके से बड़े पैमाने पर होली मनाने की तैयारी की है। उन्होंने आम जनता को अपने सरकारी आवास 7, सफदरजंग रोड पर शुक्रवार सुबह 9 से 11 बजे के बीच होली मनाने का निमंत्रण जारी किया है।

पिछले साल होली पर मुख्तार अब्बास नकवी ने ढोल बजाकर होली समारोह में आये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इसके अलावा नकवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोगों के इकट्ठा होने पर पांबदी लगाई गई थी। ऐसे में होली पार्टी का आयोजन नहीं हो रहा था। लेकिन अब जब कोरोना के मामले कम देखे जा रहे हैं तो ऐसे में होली समारोह में आम लोगों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

पीएम मोदी ने शुभकामनाएं: इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।”

राष्ट्रपति ने दी बधाई: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली के मौके पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति भवन के संदेश में लिखा गया, “होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।”

अमित शाह जवानों संग खेलेंगे होली: गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।” बता दें कि अमित शाह आज जम्मू कश्मीर जाएंगे और वहां जवानों के साथ होली मनाएंगे।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/0xnm1IV

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...