देश की राजधानी दिल्ली के शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोकुलपुरी इलाके में झुग्गी-बस्ती में आग लग गई, जिसमें सात लोगों की झुलसकर जान चली गई। दिल्ली फायर सर्विस के बयान के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने पत्रकारों को इस हादसे के बारे में बताया, “तकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हम इसके बाद मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को ख़बर दी। तकरीबन चार बजे आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं और सात लोगों की मृत्यु हुई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी की ओर से बताया गया कि राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां भेजी गई थीं। सात शवों को मलबे से बरामद किया गया है, जबकि जिन्हें वहां से निकाला और बचाया जा रहा है, उनके लिए खाने और रहने का उचित बंदोबस्त किया जा रहा है।
इस बीच, दिल्ली से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया और दिल्ली के गोकुलपुरी में आग लगने से जुड़ी खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं खुद वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/tXHKlgT
No comments:
Post a Comment