Friday, March 18, 2022

Indian Railways IRCTC ने कैंसिल कर दी 273 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें लिस्‍ट

अगर आप आज रेलवे से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले यहां बताए जा रहे कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट को एक बार जरूर चेक कर लें। क्‍योंकि भारतीय रेलवे परिचालन और रखरखाव के कारणों से 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से रवाना होने वाली 253 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और असम के लिए संचालित थीं। इससे पहले रेलवे ने 445 ट्रेनों को शुक्रवार को कैंसिल किया था।

इन नंबर की ट्र्रेनों को कर दिया गया है कैंसिल
00105 , 00123 , 03042 , 03051 , 03052 , 03057 , 03068 , 03085 , 03086 , 03087 , 03091 , 03094 , 03195 , 03411 , 03461 , 03468 , 03529 , 03530 , 03578 , 03591 , 03592 , 04620 , 05135 , 05146 , 05167 , 05168 , 05171 , 05172 , 05219 , 05245 , 05331 , 05364 , 05366 , 05445 , 05446 , 05701 , 05702 , 05717 , 05718 , 05750 , 05751 , 06486 , 06487 , 06488 , 06489 , 06659 , 06660 , 06919 , 06920 , 07321 , 07322 , 07329 , 07330 , 07331 , 07332 , 07377 , 07378 , 07381 , 07382 , 07795 , 07796 , 08303 , 08304 , 08437 , 08438 , 09110 , 09113 , 09440 , 09444 , 10101 , 10102 , 11097 , 15053 , 15083 , 15084 , 15111 , 15112 , 15709 , 15710 , 16511 , 16516 , 16539 , 16585 , 16595 , 17303 , 17304 , 17319 , 17320 , 18413 , 18414 , 20948 , 20949 , 31191 , 31311 , 31312 , 31411 , 31412 , 31414 , 31511 , 31512 , 31514 , 31612 , 31712 , 31721 , 31741 , 31811 , 31812 , 31911 , 31912 , 32211 , 32212 , 32213 , 33311 , 33512 , 33514 , 33651 , 33711 , 33712 , 33811 , 33812 , 33813 , 33814 , 33815 , 34111 , 34112 , 34114 , 34352 , 34411 , 34412 , 34511 , 34513 , 34711 , 34712 , 34713 , 34714 , 34715 , 34717 , 34791 , 34811 , 34812 , 34813 , 34814 , 34815 , 34882 , 34914 , 34935 , 34937 , 34981 , 36033 , 36034 , 36811 , 36812 , 36813 , 36814 , 36854 , 37211 , 37212 , 37213 , 37214 , 37216 , 37246 , 37253 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37309 , 37312 , 37314 , 37316 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37354 , 37371 , 37385 , 37386 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37521 , 37522 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37742 , 37743 , 37781 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 37811 , 37812 , 37814 , 37912 , 38302 , 38304 , 38306 , 38402 , 38404 , 38408 , 38702 , 38703 , 38704 , 38801 , 38802 , 38803 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47186 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47216 , 47220

इस तरह भी चेक कर सकते हैं कैंसिल ट्रेन

  • सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा।
  • अब यात्रा के तारीख का चयन करना होगा।
  • स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर रद्द ट्रेनों के विकल्‍प का चयन करें।
  • अब समय, मार्गों और अन्य विवरणों के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपके सामने लिस्‍ट ओपेन हो जाएगी।
  • इन रद्द ट्रेनों के वास्तविक आगमन-प्रस्थान का विवरण प्राप्त करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप का उपयोग कर सकते हैं।


from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/vP17tFZ

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...