केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और अधिकारियों से कैसे काम करवाना है, उनको बखूबी आता है। यही कारण है कि नितिन गडकरी का मंत्रालय सबसे अधिक काम करने वाले मंत्रालयों में शुमार है। नितिन गडकरी के काम का लोहा उनके विपक्षी भी मानते हैं। नितिन गडकरी एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जो जनता को खूब पसंद आया।
कार्यक्रम में पत्रकार ने पूछा कि बुलडोजर किसकी निशानी है? इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि, “जो क्रिमिनल है ,असामाजिक तत्व है उनके लिए बुलडोजर है। इस कथन का एक भाव है , इसको अन्यथा नहीं लेना चाहिए। जो गलत काम करेगा, बुलडोजर उस पर चलेगा। मैंने भी एक बार कांट्रेक्टर को बोला था कि तुम काम ठीक से करो, अगर नहीं करोगे तो मैं रोड रोलर के नीचे तुमको डलवा दूंगा। लेकिन अब मैं उसको रोड रोलर के नीचे डाल रहा हूं ,रोलर घुमा रहा हूं ,ऐसा नहीं होता है।”
नितिन गडकरी के जवाब के बाद एंकर ने पूछा कि बीजेपी को हराने के क्या रास्ते हैं? इसके जवाब में नितिन गडकरी ने हंसते हुए कहा कि, “बीजेपी को जिताने का मार्ग मैं बता सकता हूं, हराने का नही। बीजेपी में 1980 में मेरी एंट्री हुई थी और मैं पुणे में एक कार्यक्रम में गया था। उस समय अटल जी भी चुनाव हार गए थे। उस समय दीवारों पर लिखा गया, हम दो-हमारे दो, लोगों ने कहा कि पार्टी खत्म हो गई है। उसके बाद हम लोग आगे बढ़े और चुनाव जीते और हारे। अपने विरोधियों को यही कहूंगा कि राजनीति में कभी भी कोई हार या जीत अंतिम नहीं होती।”
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि, “जब बीजेपी की बुरी हार हुई थी ,उस समय कांग्रेस के मंत्री ने मुझसे कहा था कि नितिन आप अच्छे आदमी हो, लेकिन गलत पार्टी में हो, आप पार्टी छोड़ दो। उस समय मैंने एक किताब पढ़ी थी, जिसमें लिखा था कि युद्ध भूमि में युद्ध हारने वाला कभी समाप्त नहीं होता है। लड़ने वाले को लड़ते रहना चाहिए।”
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बुल्डोजर बाबा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। योगी सरकार में माफियाओं के घरों पर खूब बुल्डोजर चलें, जिसके बाद योगी का नाम बुल्डोजर बाबा पड़ा। योगी की इस कार्यशैली को जनता ने भी खूब पसंद किया और कई राज्यों ने इस मॉडल को अपनाया भी है।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/0tcniQ2
No comments:
Post a Comment