Thursday, March 31, 2022

चिराग के बाद निशंक को भी खाली करना होगा लुटियंन दिल्ली में मिला सरकारी बंगला, सालों से रहा है सिंधिया परिवार का आवास

लोकसभा के सांसद चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान को आवंटित बंगला खाली कराने के बाद केंद्र सरकार देश के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से उनको आवंटित किया बंगला 27 सफ़दरजंग रोड, खाली कराने की पूरी तैयारी कर ली है ये बंगला पिछले साल कैबिनेट विस्तार के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवंटित किया जा चुका है। संपदा निदेशालय (Directorate of Estates) से जुड़े एक सूत्रों ने यह जानकारी दी कि सोमवार से बंगला खाली होना शुरू हो जाएगा। अब पोखरियाल मंत्री नहीं है इसीलिए अब उन्हें टाइप VIII बंगला नहीं दिया जा सकता है।

बंगले का सिंधिया से खास जुड़ाव: दिल्ली के लुटियंन जोन में स्थित 27  सफ़दरजंग रोड, बंगले से सिंधिया परिवार का खास नाता रहा है। लंबे समय तक यह बंगला ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के पिता के पास था। जब वह केंद्र सरकार में मंत्री थे तब यह बंगला कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें दिया गया था। 2019 तक सिंधिया इसी बंगले में थे लेकिन लोकसभा चुनाव हराने के बाद सरकार ने उनसे यह बंगला खाली करा लिया गया । 

जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और केंद्र में मंत्री पद संभाला तो केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें तीन बंगलों में से एक बंगला चुनने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार से 27  सफ़दरजंग रोड बंगला आवंटित करने के लिए मांग की, लेकिन उस समय पूर्व शिक्षा मंत्री पोखरियाल इस बंगले में रहते थे। इस कारण सिंधिया ने दिल्ली स्थित अपने निजी आवास आनंद लोक में रहने का फैसला किया।

संपदा निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रमेश पोखरियाल पिछले कुछ सालों में  27 सफदर जंग में रह रहे हैं, लेकिन अब वह केंद्र में मंत्री नहीं है। लिहाजा अब वह इस घर में नहीं रह सकते हैं। उन्हें नया घर 2, तुगलक लेन पर आवंटित किया गया है। सोमवार को एक टीम बंगला खाली कराने भेजी जाएगी।

सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि पोखरियाल को कई बार विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन अब तक उन्होंने यह बंगला खाली नहीं किया। बंगले में बने रहने के लिए उनकी तरफ पत्र भी लिखा गया लेकिन उन्हें इजाजात नहीं दी गई।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/5jraQY9

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...