Friday, November 26, 2021

Gold Bond Scheme 2021-2022 की 8वीं किस्तः 29 से 3 दिसंबर तक निवेश का मौका, जानें- कितने में मिलेगा एक गोल्ड बॉन्ड?

सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम (स्वर्ण बॉन्ड योजना) 2021-22 के लिए मूल्य दायरा 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है। बॉन्ड के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की यह आठवीं किस्त है। यह 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी। रिजर्व बैंक ने कहा, ” बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।”

सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,741 रुपये प्रति ग्राम होगा। इससे पहले, श्रृंखला सात के लिए निर्गम मूल्य 4,761 रुपये प्रति ग्राम था। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स सरकारी बॉन्ड होते हैं और इन्हें आरबीआई जारी करता है। यह एक किस्म के सर्टिफिकेट होते हैं, जो सोने के ग्राम के हिसाब से जारी किए जाते हैं, जिससे खरीदार/निवेशक अपनी भौतिक संपत्ति को सुरक्षित रखने के दबाव के बिना सोने में निवेश कर सकता है। ऐसे गोल्ड बॉन्ड्स लोगों के बीच एक सुरक्षित निवेश उपकरण के रूप में काम करते हैं, क्योंकि सोने की कीमतों में बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना कम होती है।

निवेशक इन बॉन्ड्स में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी निवेश कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ये बॉन्ड जिस कीमत पर जारी किए जाते हैं, उस पर हर वर्ष 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। ब्याज की रकम प्रति छह महीने में निवेशक के बैंक खाते में पहुंच जाती है। वैसे, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स भी चुकाना पड़ सकता है।

गोल्ड बॉन्ड स्कीम आठ साल के लिए होती है, पर यह योजना निवेशकों को ब्याज भुगतान की तारीखों पर पांच साल पूरे होने के बाद किसी भी समय जल्दी रीडीम का विकल्प चुनने की अनुमति देती है। आप इन बॉन्ड्स को भौतिक रूप में या डीमैट रूप में रख सकते हैं। आप अपनी होल्डिंग को डीमैट से भौतिक में बाद में कभी भी या इसके विपरीत बदल सकते हैं।

The post Gold Bond Scheme 2021-2022 की 8वीं किस्तः 29 से 3 दिसंबर तक निवेश का मौका, जानें- कितने में मिलेगा एक गोल्ड बॉन्ड? appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3CU2u9z

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...