Indian Railways IRCTC Latest News in Hindi: भारतीय रेल (Indian Railways) ने कोहरा गिरने से पहले ही 20 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। साथ ही 14 रेल गाड़ियों के फेरे कम कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मंगलवार (30 नवंबर, 2021) को यह निर्णय संरक्षा और सुरक्षा के मद्देनजर लिया। अब नई व्यवस्था एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक अमल में रहेगी।
फिलहाल नहीं चलेंगी ये ट्रेनें: एक दिसंबर से मार्च तक लिच्छवी एक्सप्रेस (04005-04006), एक दिसंबर से एक मार्च तक ऊंचाहार एक्सप्रेस (04217-04218), दो दिसंबर से 24 फरवरी तक उज्जैन एक्सप्रेस (04309-04310), एक दिसंबर से दो मार्च तक महानंदा एक्सप्रेस (05483-05484), एक दिसंबर से एक मार्च तक अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस (02987-02988), दो दिसंबर से एक मार्च तक गोरखपुर एक्सप्रेस (02595-02596), एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कासगंज एक्सप्रेस (05039-05040), दो दिसंबर से दो मार्च तक छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस (05083-05084), एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बांद्रा एक्सप्रेस (05067-05068) और एक दिसंबर से 28 फरवरी तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (05117-05118)।
हालांकि, अगर आप पहले से रिजर्वेशन करा चुके हैं और आपकी गाड़ी भी रद्द गाड़ियों या फिर चक्कर कम किए जाने वाली ट्रेनों में से है, तब आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नियमों के हिसाब से रिफंड हासिल कर सकेंगे।
The post कोहरा गिरने से पहले Indian Railways IRCTC ने कैंसल कर दीं ये ट्रेनें, कई के चक्कर भी कम कर दिए; देखें- लिस्ट appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3pcZ4Kd
No comments:
Post a Comment