Sunday, November 28, 2021

राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने पूछा- ये है कौन?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को प्रतापगढ़ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब उनका सामना पत्रकारों से हुआ तो राजा भैया से जुड़े सवाल गूंजने लगे। लेकिन पूर्व सीएम ने जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के नेता को पहचानने से भी इनकार कर दिया।

अखिलेश यादव से जब राजा भैया की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूछा, ये कौन है, कौन है ये? उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर जो अन्याय हो रहा है, वैसा किसी जिले में नहीं हुआ। बताते चलें कि अखिलेश, प्रतापगढ़ जिले के पट़्टी तहसील के राम कोला गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।

The post राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने पूछा- ये है कौन? appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3D2R1EX

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...