Sunday, November 28, 2021

साउथ अफ्रीका से आया मरीज दिल्ली में पाया गया कोविड पॉजिटिव, फिर मुंबई तक किया सफऱ, WHO ने जारी किए 5 प्वाइंट एजेंडा

अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वैरिएंट B.1.1.529 ने एक बार फिर से कोरोना के प्रकोप को लेकर चिंता बढ़ा दी है। काफी खतरनाक बताये जा रहे हैं इस वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। बता दें कि संक्रमित ने दिल्ली के रास्ते मुंबई तक का सफर किया।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को मुंबई के डोंबिवली निवासी 32 वर्षीय शख्स को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मरीज कोविड -19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है या नहीं। कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिभा पनपाटिल ने बताया, ‘शख्स ने केप टाउन से दुबई होते हुए दिल्ली की यात्रा की थी।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ही वह कोरोना की जांच की गई। इसके बाद मुंबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में उसने किसी तरह से जगह हासिल कर ली और मुंबई पहुंचने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि उसमें लक्षण नहीं हैं और उसने खुद को होम क्वारंटाइन रखा था। बाद में निगम ने उसे एक संस्था में आइसोलेशन में रखा।’

केडीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को इस बारे में सतर्क कर दिया है और शख्स के साथ यात्रा करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

इस वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 5 प्वाइंट एजेंडा-

  1. WHO ने पाया है कि इस वैरिएंट के शुरुआती जांच से पता चलता है कि जिन लोगों को पहले कोविड-19 हो चुका है उन्हें ‘ओमीक्रोन’ के साथ पुन: संक्रमण का खतरा है। ऐसे लोग आसानी संक्रमित हो सकते हैं।
  2. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि डेल्टा और अन्य प्रकारों की तुलना में ‘ओमीक्रोन’ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलता है या नहीं।
  3. विश्व स्वास्थ्य संगठन टीकों पर इस प्रकार के संभावित प्रभाव को समझने के लिए तकनीकी भागीदारों के साथ काम कर रहा है।
  4. WHO का कहना है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ‘ओमीक्रोन’ के संक्रमण से कोई अधिक गंभीर बीमारी हो रही है या नहीं।
  5. शुरुआती मामलों में जिन युवाओं हल्के लक्षण होते हैं उनमें ‘ओमाइक्रोन’ वैरिएंट की गंभीरता के स्तर को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा

बता दें कि कोरोना वायरस के अबतक जितने भी वैरिएंट मिले हैं, उनमें B.1.1.529 वैक्सीन को भी चकमा देने में सक्षम है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर फ्रेंकोइस बलौक्स ने कहा है कि वेरिएंट के स्पाइक में जिस तरह से बदलाव मिले हैं उससे मौजूदा कोरोना वैक्सीन इससे लड़ने में सक्षम नहीं है। क्योंकि वैक्सीन वायरस के पुराने स्वरूप से लड़ने के लिए बनाया गया है।

इन देशों में पाया गया: ओमीक्रोन अबतक 26 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसमें यह बोत्सवाना (3), दक्षिण अफ्रीका (22) और हांगकांग (1) में फैला हुआ है। स्वरूप बदलने में माहिर इस वेरिएंट में अब तक 32 उत्परिवर्तन देखने को मिले हैं।

भारत में जारी किया गया है अलर्ट: इस गंभीर वैरिएंट को देखते हुए 25 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी कर कहा है कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले लोगों या फिर इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्ती के साथ जांच की जाये।

The post साउथ अफ्रीका से आया मरीज दिल्ली में पाया गया कोविड पॉजिटिव, फिर मुंबई तक किया सफऱ, WHO ने जारी किए 5 प्वाइंट एजेंडा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2Zyk45x

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...