Sunday, November 28, 2021

तीन लाख से ऊपर वेतन, फिर भी पेंशन लेने वालों की लिस्ट में एलजी मनोज सिन्हा- आरटीआई के हवाले से दावा

सूचना का अधिकार के जरिए प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम उन पूर्व सांसदों की सूची में है, जो सांसदों की पेंशन ले रहे हैं। बता दें कि लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा वेतनभोगी हैं। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय द्वारा प्रदान की गई सूची में इस तरह के राज्य स्तर के कई मंत्रियों और सांसदों के नाम भी शामिल हैं।

क्या है नियम: संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 8A (2) और उसके तहत बने नियम (अप्रैल 2020 तक के संशोधनों सहित) में कहा गया है कि एक पूर्व सांसद उस अवधि के लिए पेंशन का हकदार नहीं होगा, जिसके लिए वह चुने गए हैं। जिसमें राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति, या किसी भी राज्य का राज्यपाल या किसी केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासक या किसी राज्य विधायिका के लिए चुने गए लोग शामिल है।

मनोज सिन्हा तीन बार सांसद रह चुके हैं: ऐसे में मनोज सिन्हा का जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के पद पर बने रहने के साथ पूर्व सांसद के रूप में पेंशन पाने वालों की सूची में हैं। बता दें कि सिन्हा ने अगस्त 2020 में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली थी। वहीं इसके पहले मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से तीन बार भाजपा के टिकट पर 1996, 1999 और 2014 में लोकसभा सांसद चुने गए थे। हालांकि 2019 में भी उन्होंने गाजीपुर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। जिसके बाद उन्हें उप राज्यपाल बनाया गया।

कुल तीन लाख से अधिक मिलता है वेतन: गौरतलब है कि बिहार के कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने इस संबंध में एक आरटीआई दाखिल की थी। बता दें कि एक लेफ्टिनेंट गवर्नर को 2.25 लाख रुपये के अलावा सचिव स्तर के केंद्र सरकार के अधिकारियों के रूप में महंगाई भत्ता व अन्य खर्च को मिलाकर उन्हें 3 लाख रुपये से अधिक वेतन मिलता है।

वहीं पूर्व लोकसभा सांसदों को पांच साल से अधिक की सेवा के लिए हर साल 25,000 रुपये की हर महीने पेंशन और अतिरिक्त 2,000 रुपये प्रति माह मिलता है।

The post तीन लाख से ऊपर वेतन, फिर भी पेंशन लेने वालों की लिस्ट में एलजी मनोज सिन्हा- आरटीआई के हवाले से दावा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3E1LEHh

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...