रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें कई दलों के नेता शामिल हुए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मौजूद नहीं रहे। सर्वदलीय बैठक के दौरान कई पार्टियों ने अलग अलग मुद्दे उठाए। बैठक के बाद राजनीतिक कटुता से परे अलग अलग दलों के नेता एक दूसरे के साथ चर्चा में मशगूल भी दिखे। इसी दौरान राजनाथ सिंह ने बेहद हल्के फुल्के अंदाज में टीएमसी सांसद के कंधे पर हाथ रख दिया।
दरअसल रविवार को सर्वदलीय बैठक में सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच काफी गर्मागर्म बहस भी हुई। बैठक के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय संसद भवन परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे। तभी सर्वदलीय बैठक से निकल रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने बेहद ही हल्के फुल्के अंदाज में उनके कंधे पर हाथ रख दिया।
कंधे पर हाथ रखे जाने के बाद तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय पीछे मुड़े और जब उन्होंने देखा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके कंधे पर हाथ रखा तो वे खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक सके। हालांकि बाद में दोनों नेता भी एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे। इसके बाद जब राजनाथ सिंह को लगा कि उन्होंने रिपोर्टर के साथ तृणमूल सांसद की हो रही बातचीत को बाधित किया है तो उन्होंने उनसे अपनी बातचीत जारी रखने का अनुरोध किया।
सर्वदलीय बैठक में करीब 31 पार्टियों ने भाग लिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक में अच्छे सुझाव आए। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार को उम्मीद है कि संसद में अच्छी चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में बहुत से विषयों पर चर्चा हुई। एमएसपी पर कानून बनाने और जो किसान मारे गए हैं उन्हें भी मुआवजा देने पर बात हुई है।
The post जब तृणमूल सांसद के कंधे पर राजनाथ सिंह ने रखा हाथ… appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3p5KUuA
No comments:
Post a Comment