भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। दो पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने शुकव्रार को यह जानकारी दी।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि उसने स्वतंत्र निदेशक के रूप में निदेशक मंडल में विपणन रणनीतिकार और उद्यमी वसुधा दिनोदिया को भी नियुक्त किया है। बुटीक चॉकलेट स्टार्टअप चोको ला के संस्थापक दिनोदिया मुंजाल परिवार से तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त, खुदरा, प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के विशेषज्ञ केमिली टैंग को भी अपने निदेशक मंडल में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
टीम मुंजाल में ये भी हैं: चेयरमैन और सीईओ डॉ.पवन मुंजाल, नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रदीप दिनोदिया, गैर-कार्यकारी निदेशक सुमन कांत मुंजाल, गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक एम.दामोदरन, कार्यकारी निदेशक और चीफ टेक्निकल ऑफिसर विक्रम एस कासबेकर, गैर कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक जगमोहन सिंह राजू, गैर कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक टीना त्रिखा, नॉन एग्जिक्यूटिव और स्वतंत्र निदेशक एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (सेवानिवृत्त)।
The post Hero MotoCorp बोर्ड में SBI के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार की एंट्री, जानें- और कौन कौन है मुंजाल टीम के दाएं हाथ appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3cVnvWM
No comments:
Post a Comment