Coronavirus Update: दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से फ़ैल रहा है। इस वजह से कई देशों में प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। कई देशों ने अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहीं भारत सरकार सहित कई राज्यों की सरकार ने भी दोबारा से प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भी विचार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कोरोना की दृष्टि से गंभीर देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी पीसीआर टेस्ट और 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य करने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं राज्य सरकारों ने भी अपने यहां प्रतिबंध कड़े करने शुरू कर दिए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार और झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कोरोना प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट को रोकने का आग्रह किया है।
The post Coronavirus Live Update: फिर गहराया महामारी का संकट, Omicron की दस्तक के बाद सरकारें सावधान, लगाई जाएंगी पाबंदियां appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2ZB5OZM
No comments:
Post a Comment