देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक दिसंबर से अपनी प्री-पेड सेवाओं की शुल्क दरों में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की रविवार को घोषणा की।
मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि शुल्क-वृद्धि का यह फैसला जियोफोन प्लान, अनलिमिड प्लान और डेटा एड-ऑन पर लागू होगा। इन पर शुल्क वृद्धि 19.6 प्रतिशत से लेकर 21.3 प्रतिशत तक की गई है।
जियो ने अपने बयान में कहा, “एक टिकाऊ दूरसंचार उद्योग की मजबूती की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जियो अपनी नई अनलिमिटेड योजनाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा करती है। ये योजनाएं उद्योग में सबसे अच्छा मूल्य देंगी।”
इस बयान के मुताबिक, कंपनी निम्नतम दरों पर सबसे गुणवत्ता वाली सेवा देने के वादे के अनुरूप जियो उपभोक्ताओं को लाभान्वित करना जारी रखेगी।
जियो की अनलिमिटेड योजनाओं की नई शुल्क दरें एक दिसंबर से प्रभावी होंगी। जियो के मौजूदा टचप्वाइंट और चैनलों के माध्यम से इन्हें सक्रिय किया जा सकता है।
मौजूदा 75 रुपए वाले प्लान की कीमत एक दिसंबर से 91 रुपए होगी, जो कि 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है। 129 रुपए वाले प्लान की कीमत 155 रुपए, 399 रुपए वाले प्लान की कीमत 479 रुपए, 1,299 रुपए वाले प्लान की कीमत 1,559 रुपए और 2,399 रुपए वाले प्लान की कीमत 2,879 रुपए होगी।

Jio ने आगे बताया कि छह जीबी वाले डेटा टॉप-अप की कीमत अब 61 रुपए (51 रुपए से ऊपर), 12 जीबी के लिए 121 रुपए (101 रुपए से ऊपर) और 50 जीबी के लिए 301 रुपए (251 रुपए से ऊपर) हो जाएगी।
इससे पहले, जियो के पहले भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन इंडिया (Vodafone Idea) भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा चुकी हैं। उन्होंने अपने प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए शुल्क दरें 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।


The post मुकेश अंबानी की Jio का प्रीपेड टैरिफ महंगा करने का ऐलान: जानें- कितने महंगे हो जाएंगे प्लान; Airtel और VI पहले बढ़ा चुके दाम appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/32AXyKh
No comments:
Post a Comment