Sunday, November 28, 2021

संसद का Winter Session दोनों सदनों में शुरू, PM मोदी बोले- सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार

आज से संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में इसकी शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए उन्होंने कहा कि संसद में देश हित में चर्चाएं हों। बता दें कि सरकार की तरफ से कृषि कानूनों की वापसी का बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

बता दें कि इस सत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। वहीं संसद सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई। जिसमें टीएमसी और आम आदमी पार्टी शामिल नहीं हुई।

संसद का शीतकालीन सत्र दोनों सदनों में शुरू: सरकार की तरफ से इस सत्र में कई बिल पेश किये जाएंगे। जिसमें कृषि कानून वापसी भी शामिल हैं। जिसके लिए किसान संगठन पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं।

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस सांसदों ने संसद में किसानों के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

संसद में सकारात्मक कार्यों पर जोर : पीएम मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान रहा इस तराजू में तोला जाए न कि किसने कितना जोर लगाकर संसद के सत्र को रोक दिया। मानदंड ये होगा कि संसद में कितने घंटे काम हुआ कितना सकारात्मक काम हुआ।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर रहें सजग: प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वैरिएंट और टीकाकरण को लेकर कहा कि 100 करोड़ से अधिक डोज़ कोविड वैक्सीन की पूरी करने के बाद अब हम 150 करोड़ डोज़ की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। नए वेरिएंट की ख़बरें भी हमें ओर सजग करती हैं, मैं संसद के सभी साथियों को भी सजग रहने की प्रार्थना करता हूं।

संसद की गरिमा को लेकर बोले पीएम मोदी: पीएम ने कहा, “आज़ादी के अमृत महोत्सव में हम ये भी चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, संसद में शांति भी हो। सरकार की नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज़ प्रखर होनी चाहिए हो परन्तु संसद की गरिमा, अध्यक्ष की गरिमा के विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए।”

सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सत्र की शुरुआत पर बोलते हुए कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें।

संसद सत्र से पहले राहुल गांधी का ट्वीट: संसद के शीतकालीन संत्र से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।”

The post संसद का Winter Session दोनों सदनों में शुरू, PM मोदी बोले- सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/313epFp

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...