Friday, March 11, 2022

बाथरूम में गिर सिर पर चोट खाए सॉलीसिटर जनरल, चार टांके लगे, पर SC में अगले दिन ऐक्शन में दिखे

देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता गुरुवार को बाथरूम में गिरकर घायल हो गए थे, जिसकी सूचना गुरुवार को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने एक मामले की सुनवाई के दौरान दी थी। भाटी ने जानकारी दी थी कि तुषार मेहता अपने बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।

तुषार मेहता को सिर में चोट आई है और 4 टांके लगे हुए हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुबह ही कोर्ट पहुंच गए और एक्शन में नजर आएं। शुक्रवार को रोल कॉल का उल्लेख करने में तुषार मेहता सबसे पहले व्यक्ति थे। रोल कॉल में ऐसे मामले होते हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता होती है और उन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश के ध्यान में लाया जाता है।

SG तुषार मेहता ने बॉम्बे नगर आयुक्त पर अवमानना के आरोपों का मुद्दा उठाया और जल्द सुनवाई की मांग की। एसजी की मांग पर अदालत विचार करने के लिए सहमत हो गई। अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट और ठीक थे।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/rq7UW2x

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...