देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1094 नए मामले सामने आए, राजधानी में एक्टिव केस 3705 तक पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 640 मरीज कोरोना से उबरे हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.82 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली का ‘आर-वैल्यू’, जो कोविड-19 के प्रसार का संकेत देता है, इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया।
आईआईटी मद्रास द्वारा किए गए विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली में ‘आर-वैल्यू’ 2.1 होने का अर्थ है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है। यदि यह वैल्यू एक से नीचे चला जाता है तो इसे महामारी की समाप्ति मान लिया जाता है। इस विश्लेषण में पाया गया कि वर्तमान में भारत का आर-वैल्यू 1.3 है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह दिल्ली में कोविड की संभावित चौथी लहर की शुरुआत है। इस पर आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि इसे एक और लहर की शुरुआत कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि हम केवल अभी इतना कह सकते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को प्रभावित कर रहा है और लहर की शुरुआत की घोषणा करने के लिए थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है।
महाराष्ट्र में भी बढ़े कोरोना के मामले
दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद शनिवार को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 78,76,697 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,47,832 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इसके अलावा, ओडिशा में महामारी फैलने के बाद से पहली बार एक दिन में संक्रमण का एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 13 कोरोना मुक्त हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 12,87,980 मामले सामने आ चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85 है। 12,87,980 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, वायरस के संक्रमण के कारण 9,124 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईआईटी मद्रास में कोरोनावायरस संक्रमण के 25 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 55 हो गई है। तमिलनाडु सरकार की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई। प्रधान स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन के अनुसार, शुक्रवार तक आईआईटी मद्रास में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 30 थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। नमूनों को जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण के लिये भेज दिया गया है।उम्मीद है कि 2-3 सप्ताह में इसके परिणाम आ जाएंगे।”
पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 2,527 नए मामलों के साथ भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई है और उपचाराधीन मामले बढ़कर 15,079 हो गए हैं। 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/7BKe2qk
No comments:
Post a Comment