Sunday, April 24, 2022

मुंबईः पीएम मोदी को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड, लोगों ने पूछा- इन्होंने कौन सा गाना गाया था?

पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड पीएम मोदी को मिला है। पीएम मोदी रविवार को इसके आयोजन में शामिल हुए, जहां उन्होंने ये अवार्ड ग्रहण किया है। पीएम मोदी को इस अवार्ड के मिलने पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीएम ने कौन सा गाना गया था, जिसके लिए ये अवार्ड मिला है। वहीं कुछ लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

दरअसल यह पुरस्कार लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किया गया है। इस साल से ही इस अवार्ड की शुरूआत हुई है। अवार्ड मिलने के बाद पीएम मोदी भावुक होते दिखे। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर उनकी बड़ी बहन जैसी थीं। उन्होंने कहा- “मेरे लिए लता दीदी एक बड़ी बहन की तरह थीं। मुझे उनसे हमेशा अपार प्यार मिला है। जब पुरस्कार लता दीदी जैसी बड़ी बहन के नाम पर होता है, तो यह उनकी एकता और मेरे लिए प्यार का प्रतीक है। इसलिए, मेरे लिए इसे स्वीकार नहीं करना संभव नहीं है।”

अब इसी अवार्ड को लेकर सोशल मीडिया यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंतजार (@Intzar29674257) नाम के यूजर ने लिखा-मोदी जी को क्यों मिला इन्होंने कौन सा गाना गया था? माइकल (@MichaelForIndia) नाम के यूजर ने लिखा- इस अवार्ड के लिए गलत चुनाव, ये लता मंगेशकर का अपमान है”।

एक अन्य यूजर एस मजूमदार (@ASMazumdar) ने लिखा- “लता दीदी के अवार्ड के लिए सबसे विवेकपूर्ण चयन के लिए एलडीएम अवार्ड सोसायटी का बधाई और मोदी जी को अवार्ड के लिए बधाई। लता दीदी न केवल एक अद्वितीय गायिका थीं, बल्कि एक महान राष्ट्रवादी भी थीं”!

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किया गया है और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान के लिए हर साल एक व्यक्ति को दिया जाएगा। पीएम के अलावा अभिनेत्री आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को “सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं” के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार दिया गया। राहुल देशपांडे को भारतीय संगीत के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार “संजय छाया” नाटक को दिया गया।

इससे पहले, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने हवाई अड्डे पर पीएम की अगवानी की। साथ ही, आदित्य ठाकरे मुंबई में पीएम के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल मंत्री के रूप में मौजूद थे।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/ka9HXGF

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...