Sunday, April 24, 2022

नई दिल्लीः जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा निकाल हिंदू-मुस्लिमों ने दिया एकता और शांति का संदेश

जहांगीरपुरी के हिंसाग्रस्त इलाकों में भाईचारा बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। कुशल चौक से चलकर ये यात्रा आजाद चौक पर खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। हिंसा के बाद इलाके में उस समय माहौल ही बदल गया जब लोगों ने अपने घर की छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए।

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तय जगहों से यह यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा जहांगीरपुरी के कुशल चौक से शुरू हुई और जिस जामा मस्जिद के सामने पथराव हुआ था, वहां से होते हुए आजाद चौक पर खत्म हुई। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की DCP उषा रंगनानी ने बताया, दो दिन पहले मीटिंग में दोनों समुदायों की तरफ से तिरंगा यात्रा निकालने की मंजूरी मांगी गई थी। यात्रा में दोनों समुदायों लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की, इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि बुलडोजर के जरिये इमारतों को ध्वस्त करना कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का संकेत है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर मुस्लिमों के साथ गरीबों को निशाना बनाया गया है। चिदंबरम ने बुल्डोजरों के जरिये इमारतों को ध्वस्त किए जाने को भाजपा नेताओं द्वारा सही ठहराया जाने को कानून के साथ खिलवाड़ बताया।

जहांगीरपुरी मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, बृंदा करात असदुद्दीन औवेसी के पहुंचने के एक दिन बाद पहुंचा था, जिसे लेकर कांग्रेस की आलोचना की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि कौन कब गया। मैं यह जानता हूं कि इमारतों को ध्वस्त किए जाने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उस इलाके में गया था। यदि कोई देरी हुई है तो इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा निकालने के लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक समुदाय की तरफ से जुलूस पर पत्थर मारने के आरोप थे। दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम आरोपियों के साथ हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहरा केस दर्ज भी किया है। उनका कहना है कि शोभायात्रा बगैर अनुमति के निकाली गई थी।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/qJx8mK6

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...