प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तौर तरीकों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी केजरीवाल की बैठने की मुद्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने इस पूरे वाकिए पर कविता ही लिख डाली और अरविंद केजरीवाल के साथ भाजपा पर भी चुटकी ली है।
शशि थरूर अक्सर इंग्लिश के ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं जिनका उपयोग आमतौर पर लोग कम ही करते हैं। अपनी इस कविता में भी उन्हों ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल किया है। कविता में उन्होंने कहा, “एक बार दिल्ली के एक मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने सिर से लेकर अपना पेट तक फैलाया। ऑनस्क्रीन शरीर को ऐसा फैलाया कि दब गई बीजेपी…।”
भाजपा ने किया था अरविंद केजरीवाल पर हमला
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वाकिए का वीडियो क्लिप शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- “मैनरलेस सीएम ऑफ दिल्ली।” बीजेपी के सूचना और प्रौद्योगिक विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल अपने असभ्य और विचित्र व्यवहार से खुद के अपमान का लगातार कारण बनते हैं।”
बता दें कि बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना स्थिति को लेकर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। बैठक के 19 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवल अपनी कुर्सी पर पीछे हाथ रखकर अंगड़ाई लेते नजर आ रहे हैं।
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। BJP IS POISON नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप ऐसा तब करते हैं जब क्लास में टीचर किताब पढ़कर कुछ एक्सप्लेन करता है, जबकि उसे खुद कुछ समझ नहीं आ रहा होता। अजिंक्या व्यवहारे नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, “बकवास लेक्चर सभी को बेआराम कर देता है। मोदी जी का भाषण सुनकर मुझे तो नींद आने लगती है। मैं उन्हें सुनने की बहुत कोशिश करता हूं लेकिन, 15 सेकेंड के बाद ही मुझे नींद आने लगती है।”
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/E8WMhIZ
No comments:
Post a Comment