बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए खास फीचर की शुरुआत की है। बैंक की ओर से बॉब गोल्ड फीचर लॉन्च विशेष रूप से वरिष्ठों और बुजुर्गों के लिए किया गया है। इसे बॉब वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है, जो वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली एक नई सुविधा है। यह एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके तहत सीनियर सिटीजन को एक सरल, सहज और सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग सुविधा मिलती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव चड्ढा का कहना है कि वरिष्ठ ग्राहकों की अनूठी जरूरतें हैं और इस कारण यह फीचर पेश करना जरूरी था। उन्होंने बताया कि बॉब वर्ल्ड गोल्ड ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। इसके तहत ग्राहकों के लिए एक सरल, स्मार्ट, अधिक व्यक्तिगत और वरिष्ठ-अनुकूल बैंकिंग अनुभव देता है। साथ ही बैंकिंग के कई सेवाओं को डिजिटल तरीके से घर बैठे एक्सेस करने की अनुमति देता है।
बॉब वर्ल्ड गोल्ड में क्या मिलेंगी सुविधाएं
बॉब वर्ल्ड गोल्ड में आसान नेविगेशन, बड़े फोंट, अधिक स्पेस और कई सुविधाएं मेन्यू बार में ही दी गई है। इसके साथ ही रेडी-टू-असिस्ट, बोलकर सर्च करना भी दिया गया है। जबकि बॉब वर्ल्ड 250 से अधिक सेवाएं प्रदान करता है, बॉब वर्ल्ड गोल्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक, अक्सर उपयोग की जाने वाली सेवाओं और पसंदीदा लेनदेन को होम स्क्रीन पर रखता है, ताकि इसे सरलता तक पाया जा सके। होम पर जमा नवीनीकरण, बचत खातों की तुलना, सेवानिवृत्ति और उत्तराधिकार योजना सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं / फार्मेसी आदि शामिल हैं।
बॉब वर्ल्ड गोल्ड की विशेषताएं
सरल और आसान यूजर इंटरफेस: इसके तहत डैसबोर्ड पर ही यूजर्स को सिंपल टू नेविगेशन स्क्रीन, सरल वॉयस सर्च दिया जाता है। ताकि लोगों को आसानी से लाभ मिल सके।
अनुकूलन: बॉब वर्ल्ड गोल्ड को प्रासंगिक और पसंदीदा मेनू विकल्पों के साथ वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों की प्राथमिकताओं को समझने के लिए अनुकूलित किया गया है।
संशोधित सेवाएं: बॉब वर्ल्ड गोल्ड के तहत वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) कुछ सेवाओं में संशोधन किया गया है, इसके तहत और टेक्स्ट, टूलटिप्स और नेविगेशन में सहायता के लिए बड़े आइकन और बड़े फॉन्ट, बेहतर-विपरीत रंगों के साथ एक नया संशोधित देता है।
क्या होगा फायदा
इसके तहत सीनियर सिटीजन ग्राहकों को दूर भटकने की जरुरत नहीं होगी। घर बैठे ही आप पैसे जमा करने से लेकर, बैंक डिटेल, बैलेंस की जानकारी, योजनाओं के बारे में और अन्य डिजिटल सुविधाओं के बारे में जान सकेंगे।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/k5GLhA3
No comments:
Post a Comment