Saturday, April 16, 2022

हनुमान जयंतीः मनोज तिवारी ने किया रामायण का पाठ तो लंगर में सेवा करते दिखे वाड्रा, यूजर्स बोले- मोदी ने माहौल बना दिया

देश में शनिवार को हनुमान जयंती की धूम रही। कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई तो कई जगहों पर लंगर लगाया गया। आम लोग से लेकर नेता तक भगवान हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जहां अखंड रामायण का पाठ किया तो वहीं सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा लंगर में सेवा करते दिखे।

नेताओं की भक्ति को लेकर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने तंज कसा तो किसी ने उनकी सराहना की है। दरअसल हनुमान जयंती के अवसर पर बीजपी सांसद मनोज तिवारी संकट मोचन मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके कहा- “आज हनुमान जी के जन्मोत्सव पर झंडेवाला, करोल बाग में 108 फुट संकट मोचन धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भक्तों को अखंड रामायण पाठ भी सुनाया”।

वहीं हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भंडारा प्रसाद वितरण में शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखी।

इसी को लेकर एक यूजर धनंजय सिंह (@KunwarDJAY) ने तंज कसते हुए कहा- “मोदी ने माहौल बना दिया”। वहीं एक अन्य यूजर प्रणेश झा (@praneshjha5) ने लिखा- “यही तो हैं अच्छे दिन, जो राम के अस्तित्व पे ही सवाल दागते थे, आज लंगर सेवा मे लगे हैं”।

वहीं मनोज तिवारी के वीडियो पर एक यूजर प्रदीप गोयल (@goyalpradeep017) ने निशाना साधते हुए लिखा- “वाह रे बीजेपी सांसद भगवान राम को ही पीठ दिखा रामायण पाठ कर रहे हो, माईक स्टैंड नहीं है तो संतों से माईक पकड़वा फोटो खिंचवा रहे हो। यह बता दो भाई सच में पाठ कर रहे हो या फिल्मी स्टाइल मार रहे हो”।

प्रमोद (@suiwal_pramod) नाम के यूजर ने लिखा- “सांसदों और विधायकों का ये काम नहीं होता, इसीलिए वो चुनकर सभा में जाते हैं तो घर बैठ कर अखंड पाठ करो। जनता के जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माता भटक गए हैं। हिन्दुस्तान की संपूर्ण राजनीति ही भटकी हुई है, करना क्या चाहिए और कर क्या रहे हैं?”



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/dHx9cjl

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...